‘‘हिंदी अकादमी, मुंबई’’ संस्था द्वारा मुंबई में आयोजित ‘‘5वें मातृभूमि भूषण सम्मान’’ समारोह में भोपाल की तीन महिला विभूतियां होंगी सम्मानि
निवार, 26 अगस्त, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय संस्था “हिंदी अकादमी मुंबई”के तत्वाधान में 5 वां मातृभूमि भूषण सम्मान समारोह’ मुंबई स्थित प्रेस क्लब में आयोजित किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष प्रमोद पांडेय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से 37 मान्यवरों को सम्मानित किया जाएगा।
भोपाल के लिए ये गौरव का विषय है, कि भोपाल के साहित्य एंव कला के क्षेत्र से तीन महिला विभूतियों को भी इस सम्मान समारोह में सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। कवयित्री, लेखिका, योग शिक्षिका और फिल्म क्रिटिक ‘सुषमा शांडिल्य’ को ‘मातृभूमि साहित्य भूषण सम्मान’ कला के क्षेत्र से दो हस्तियों को “कला भूषण सम्मान”प्रसिद्ध नाट्य निर्देशिका,अभिनेत्री, काउंसलर और समाज सेविका सिंधु धौलपुरे को “कला भूषण सम्मान” एंव कवयित्री, अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार, कला मर्मज्ञ और लायंस क्लब की अध्यक्ष डॉ. अर्चना मुखर्जी को ‘ कला भूषण सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। ढब्बू जी कार्टून के रचयिता मशहूर वरिष्ठ कार्टूनिस्ट ‘आबिद सुरती ’ जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। सुप्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा जी विशिष्ट अतिथि होंगे।