*तेलंगाना राज्य फतेह करने के लिए भाजपा हाईकमान ने लगाई कृषि मंत्री कमल पटेल समेत दिग्गज मंत्रियों की ड्यूटी.*

Picture of A L Dwivedi

A L Dwivedi

*तेलंगाना राज्य फतेह करने के लिए भाजपा हाईकमान ने लगाई कृषि मंत्री कमल पटेल समेत दिग्गज मंत्रियों की ड्यूटी……..*

___________________

*कमल पटेल ने कहा हम तो पार्टी के सैनिक पार्टी जिस चेक पोस्ट पर भेजेगी उस को फतह करना हमारा मिशन…..*

__________________

*नई दिल्ली/ भोपाल/ हैदराबाद। आंध्र प्रदेश से सटे तेलंगाना राज्य अपने तीसरे विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। प्रदेश की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को इस राज्य में मतदान होना है। पूरे प्रदेश में एक चरण में चुनाव हो रहे हैं। तेलंगाना में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला भाजपा, भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस पार्टी के बीच है। ऐसे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा के कद्दावर एवं किसान नेता कमल पटेल के साथ प्रदेश के 6 कद्दावर मंत्रियों सहित 22 दिग्गज नेताओं की ड्यूटी तेलंगाना राज्य के चुनाव में लगाई है।*

*मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की तेलंगाना राज्य में तैनाती पर उनसे जब दूरभाष पर चर्चा कि गई तो उन्होंने बताया कि हम तो पार्टी के सैनिक हैं और पार्टी नेतृत्व हमारी तैनाती किस चेक पोस्ट पर करता है। यह तो उन पर है लेकिन मुझे सूचना मिली कि आपकी तैनाती तेलंगाना राज्य चुनाव में की जा रही है। आप तैयारी कर मिशन तेलंगाना में तैनात रहे। तो मैं आज ही तेलंगाना राज्य के चुनाव हेतु शाम तक हैदराबाद पहुंच रहा हूं और अपनी तैनाती हेतु हाई कमान को अपनी आमद दर्ज कराऊंगा। पार्टी जहा चाहेगी। वहा में मुस्तेद रहूंगा। प्राण- प्रण से तेलंगाना राज्य में भाजपा का कमल कमल के साथ खिले ऐसा मेरा कार्यकर्ताओं के साथ प्रयास रहेगा।*

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलना बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा.. युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बीसीसीआई द्वारा संचालित मंच

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स