*प्रेस नोट*
पुलिस थाना देहात गंजबासौदा जिला विदिशा
दिनांक 23/08/2023
*अवैध शराब और सट्टा पर्ची के साथ दो (2)आरोपी गिरफतार*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा श्री दीपक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं नशा संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें आज दिनांक 23/08/2023 को देहात थाना बासौदा पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर *1*.एक व्यक्ति शराब बैंचने की फिराक में घटेरा रोड़ ग्राम साहबा पर खड़ा है । मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर तुरंत पहुँचकर आरोपी को भरसक प्रयास कर भागते हुए पकड़ा गया नाम पता पूछा जिसने अपना नाम संतोष अहिरवार पिता गंगाराम अहिरवार उम्र 32 साल निवासी ग्राम साहबा के कब्जे से *33 क्वाटर देशी लाल के 17 पाव सफेद के 50 पावर अंगेजी विस्की 24 वीयर ब्लैक फोर्ट की कीमती करीब 15,000/- रुपये की अवैध शराब जब्त की गई हैं* । जिस पर अपराध क्र. 330/23 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया गया है
*2*.इसी प्रकार देहात बासौदा पुलिस द्वारा
एक अन्य अपराध क्र. 331/23 धारा 4 (क) सट्टा अधि. के तहत कार्यवाही में सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी सुरेश प्रजापति पिता बाबूलाल प्रजापति निवासी सिरोंज चौराहा गंजबासौदा के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया जिसमें आरोपी के कब्जे से 1600/- रुपये नगदी एवं 3 सट्टा पर्ची एक लीड पैन जब्त की गई है ।
*मुख्य भूमिकाः*- थाना प्रभारी निरीक्षक हरिकिशन लोहिया, प्रआर राजीव पाण्डे, प्रआर विपिन सिहं जादौन आर शिशुपाल दांगी आर सुभाष आर प्रयागराज गुर्जर आर नीरेश बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
मनोज मिश्रा
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस
गंज बासौदा विदिशा