शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिरोंज में मनाया गया दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस*
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिरोंज में मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा राष्ट्रीय विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संचार परिषद के तत्वधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया यह आयोजन भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम दिवस दिनांक 23 दिसंबर 2024 को नगर के विभिन्न विद्यालयों के 200से अधिक विद्यार्थियों द्वारा गणित विषय को लेकर पोस्टर एवं मॉडल तैयार किए गए तथा व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ एवं अतिथि के रूप में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अशोक नगर के प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार गुप्ता के द्वारा छात्रों को गणित विषय की जानकारी एवं गणित विषय के फार्मूले एवं जो गणित की समस्याएं हैं जिससे छात्रा को गणित समझने में कठिनाई आती है उसको सरलता से समझने के उपाय बताएं एवं शासकीय लाल बहादुर शास्त्री स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लालचंद राजपूत ने विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं छात्रों को बताया कि श्रीनिवास रामानुजन को गणित में अधिक रुचि थी जितनी और विषयों में नहीं थी साथ ही उन्होंने गणित के विभिन्न बिंदुओं पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के दूसरे दिवस दिनांक 24 दिसंबर 2024 को महाविद्यालय की विद्यार्थियों मैं क्विज कंपटीशन कराया गया साथ ही श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई गई जिसका उद्देश्य बच्चों को प्रोत्साहन देना था
साथ ही शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रचार द्वारा बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य की ओर मोटिवेशन दिया गया और पढ़ाई से संबंधित समस्याओं के उपाय बताए गए कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्था के प्राचार्य श्री अंकुर सक्सेना एवं विभाग अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र दोहरे ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में मुख्य निर्णायक की भूमिका गणित विषय के विशेषज्ञ डॉ. लालचंद राजपूत, वरिष्ठ अध्यापक श्री संजीव माथुर एवं वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती रूमाना शाहीन ने निभाई । विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्विज कंपटीशन मैं प्रथम स्थान शिवम् बघेल – शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिरोंज को मिला साथ ही द्वितीय स्थान आसिम अहमद – शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिरोंज को मिला इसी के साथ पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान संस्कार ग्रीन वैली स्कूल के छात्र आकांश सक्सेना को मिला तथा द्वितीय स्थान शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिरों के छात्र मुस्कान चौहान एवं फरहान खान को मिला इसी के साथ मॉडल मेकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान संस्कार ग्रीन वैली स्कूल रहा तथा द्वितीय स्थान ईशान इंटरनेशनल स्कूल रहा कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों एवं अन्य विद्यालय से आए छात्रों एवं अतिथियों का धन्यवाद किया गया इस कार्यक्रम में समस्त शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे