बाघ को देख दशहत मे आये दो दोस्त,भागने के दौरान एक दोस्त जख्मी,इलाज के लिए वन विभाग ले जा रहा कटनी।

Picture of A L Dwivedi

A L Dwivedi

बाघ को देख दशहत मे आये दो दोस्त,भागने के दौरान एक दोस्त जख्मी,इलाज के लिए वन विभाग ले जा रहा कटनी

इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पनपथा में सुबह सुबह टाइगर को देखकर मौके से भाग रहे दो साथियों में एक गम्भीर रूप से जख्मी हुआ है,घटना के बाद घायल शिवनाथ पिता बुद्धसेन जैसवाल उम्र 30 वर्ष को वन विभाग इलाज के लिए कटनी ले जा रहा है।सूत्रों की माने तो घायल शिवनाथ अपने साथी अंकुश जैसवाल के साथ रात दुर्गा पंडाल में सोया था,सुबह ये दोनों साथी दुधरिया मंदिर से सटी नदी में निस्तार आदि के लिए जा रहे थे,तभी बस स्टैंड से आधे किमी की दूरी पर मुख्य सड़क मार्ग पर बाघ दिख गया,जिसके बाद ये दोनो भयभीत हो गए,और मौके से भागने लगे,परन्तु इसी दौरान शिवनाथ किसी से भिड़ कर गिर गया,जिसमे उसका एक पैर फ्रैक्चर हुआ है,और शरीर में भी क़ई जगह चोटे बताई जा रही है।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वन विभाग पहुंचा और बिना देरी किये घायल युवक को इलाज के लिए कटनी ले जाया गया है।

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलना बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा.. युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बीसीसीआई द्वारा संचालित मंच

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स