*नेपाली नागरिक सहित दो को एक करोड़ 35 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने पर किया गिरफ्तार*
*नौकरी की तलाश कर रहे लोगो को बनाया जाता था निशाना*
भोपाल : 18 अक्टूबर 2023
पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री अनुराग शर्मा एवं पुलिस उपायुक्त अपराध – श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा रंजीत सिंह निवासी कोलार रोड भोपाल जो पूर्व में मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करते थे, को नौकरी दिलाने के नाम पर 1.35 करोड रूपये की धोखाधड़ी करने वाले नेपाल के नागरिक सहित दो को सायबर क्राईम भोपाल ने दिल्ली से गिरफ्तार किया ।
आरोपियों व्दारा अलग – अलग नाम से जॉब देने वाली कम्पनी के नाम की वैबसाइट बनाई जाती थी । जिसके बाद आरोपियों व्दारा उस वैबसाइट को विजिट करने वाले लोगों को डाटा निकाल कर लोगो कॉल करके उनकी जरूरत के हिसाब की नौकरी दिलवाने का प्रलोभन दिया जाता था । आरोपी अपनी वैबसाइट को इस प्रकार डिजाइन करते थे जिसमे उस वैबसाइट मे ही पेमेंट गेटवे उपलब्ध होता था । जिसके कारण लोगो व्दारा उस वैबसाइट पर विश्वास कर लिया जाता था और रूपये की ठगी उसी पेमेंट गेटवे के व्दारा ही होती थी । जिसके बाद अलग – अलग चार्ज के नाम पर लोगों से रूपये की मांग कि जाती थी । आरोपीयो व्दारा अपनी पहचान छुपाने व पुलिस से बचने के लिये फर्जी नबरों से कॉल करते थे एक नम्बर को 5 से 10 कॉल करने के बाद बंद कर दिया जाता था एवं वैबसाइट के पेमेंट गेटवे मे भी फर्जी दस्तावेज लगा कर गेटवे प्राप्त किया जाता था । आरोपियो व्दारा फरियादी से बात करने के लिये मेल आईडी का उपयोग किया जाता था । आरोपीयो व्दारा मेल आईजी का उपयोग वीपीएन लगा कर किया जा रहा था । एवं गेटवे मे लिंक बैंक खाते से रूपये एटीएम के व्दारा देश के अलग – अलग राज्यों से निकाले जा रहे थे ।
सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा कॉल सेंटर से नेपाल नागरिक सहित दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जिनसे अपराध में प्रयुक्त 4 मोबाईल फोन एवं दोलेपटॉप को जप्त किया गया ।
जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें देवजीत दत्ता पिता सातकरी दत्ता उम्र- 26 वर्ष निवासी – वर्धनाम पश्चिम बंगाल हाल- पालम दिल्ली DEPLOMA (ELECTRIC) कॉलिग करना व रजिस्ट्रेशन की जानकारी देना और दिवाकर मिश्रा पिता कृष्ण चंद्र उम्र- 34 साल निवासी – जनकपूरी नेपाल हाल – दशरथ पुरी दिल्ली B.A कॉल सेंटर का संचालक शामिल है ।
नागरिकों से अपील की गई है कि सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।