*अयोध्या से पूजित अक्षत कलश आया गंजबासौदा*
जिले के 980 ग्रामों तक हिंदू परिवारों को पीत अक्षत देकर राम लल्ला के दर्शन करने विहिप कार्यकर्ता करेंगे आमंत्रित..
राम जन्मभूमि के कारसेवक प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव ने माथे पर रखकर अक्षत कलश की करी अगुवानी
*गंज बासौदा!* आगामी 22 जनबरी को अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आह्वान पर विश्व हिन्दू परिषद ने इसकी व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी है। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता देश भर में ग्राम ग्राम तक हिंदू परिवारों में जाकर हिंदू समाज को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने एवं राम लल्ला के दर्शन करने हेतु आमंत्रित करेंगे। इसके लिए अयोध्या ट्रस्ट द्वारा पूजित अक्षत कलश में भरकर देशभर के विभिन्न प्रांतों में भेजे गये पश्चात प्रांत द्वारा यह अक्षत कलश जिलों में भेजे गये इसी क्रम में विगत दिवस रात्री में मध्यभारत प्रांत द्वारा गंज बासौदा जिले का अक्षत कलश जिले के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे जिला सह मंत्री डाॅ सरित श्रीवास्तव एवं जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सत्यम दुवे बावली को सौंपा ये प्रतिनिधि अक्षत कलश लेकर जैसे ही नगर में आये नगर के विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता ने मां कर्मादेवी चौराहे पर पहुंचकर ढोल ढमाके के साथ अक्षत कलश का स्वागत किया फिर यह अक्षत कलश पूर्व केंद्रीय सह मंत्री विहिप राजेश तिवारी ने राम जन्मभूमि के कारसेवक प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव को सौंपा तत्पश्चात श्री यादव ने उक्त अक्षत कलश को अपने माथे पर रखकर प्रणाम किया फिर सभी कार्यकर्ता राम लल्ला के जयकारे लगाते हुए पचमा वायपास, त्योंदा रोड, जय स्तंभ चौक, पाराशरी पुल, साबरकर चौक, सदर बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचे जहां मंदिर के पुजारी सुनील महाराज ने विधि विधान से अक्षत कलश का पूजन कराया और कलश को मंदिर में रख दिया अब शीघ्र ही आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित कर जिले के सभी 10 प्रखंडों में अक्षत भेजे जायेंगे तत्पश्चात 1-15 जनबरी के बीच जिले के 980 ग्रामों में हिंदू परिवारों में पीत अक्षत देकर हिंदू समाज को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल, विभाग सत्संग प्रमुख सुरेंद्र ठाकुर, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख नितिन सक्सेना, समरसता प्रांत टोली सदस्य डॉ चंद्रशेखर शर्मा, विभाग सह समरसता प्रमुख केशव हाड़ा, जिलाध्यक्ष संदीप नेमा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन, विहिप जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरूजी, जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर झा, जिला समरसता प्रमुख दिलीप देसाई,जिला धर्मचार्य सम्पर्क प्रमुख गजेंद्र राजपूत,जिला गोरक्षा प्रमुख टोनी अहिरवार, नगराध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, नगर मंत्री संजय सिलावट, नगर संयोजक भजन प्रजापति, ऊहर प्रखंड अध्यक्ष विपिन देव, ऊहर प्रखंड संयोजक अतुल ठाकुर, पार्षद नारायण सोनी, भाजपा नेता मनोज शर्मा, शिक्षक नेता परसराम दुवे, अंकित पाठक, नरेश राजपूत, आकाश यादव, अंकित विश्वकर्मा, हेमंत पंथी, रितिक नामदेव, प्रधुम सेन सहित अनेक उपस्थित थे।