*विजय जलूस में उमड़ा जनसैलाब, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*विजय जलूस में उमड़ा जनसैलाब, जगह जगह हुआ भव्य स्वागत*

गंजबासौदा – विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज नगर में विजय जलूस निकाला गया जिसमें भाजपा को मिले अपार जनसमर्थन के लिए भाजपा प्रत्यासी हरिसिंह रघुवंशी ने सभी जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया | विजय जलूस के लिए हरिसिंह रघुवंशी प्रातः करीब ११ बजे नौलखि मंदिर पहुंचे जहां विधिविधान से पूजन अर्चन कर कैलाश वासी गुरु महाराज जगन्नाथ दास जी महाराज का आशीर्वाद लिया साथ संतों के दर्शन के उपरांत श्री रघुवंशी रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पहले से ही हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनमानस उपस्थित था श्री रघुवंशी ने श्रीराम जानकी व हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन कर जनदर्शन धन्यवाद रैली प्रारंभ की जिस में जगह जगह श्री रघुवंशी का भव्य स्वागत हुआ उमड़े जनसैलाब ने हरिसिंह बड्डा को फूल मालाओं से लाद दिया जगह जगह जेसीबी मशीन पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं ने अपने नए विधायक का स्वागत किया जगह जगह मिष्ठान वितरण किया गया व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को ऐतिहासिक विजयश्री प्राप्त होने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं|

*जय जय श्रीराम के जयकारों व आतिशबाजी से गुंजायमान रहा सम्पूर्ण शहर*

ऐतिहासिक जलूस का प्रारंभ रेल्वे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से हुआ भव्य जलूस के लिए ढोल, डीजे, दिलदिल घोड़ी, के साथ श्रीराम के जयकारों व भजन के लिए गायिका भी जलूस की शोभा बड़ा रही थी भव्य जलूस में श्रीराम के जयकारों से सारा नगर गुंजायमान हो उठा जलूस के प्रारंभ से खबर लिखे जाने तक जगह जगह आतिशबाजी से नगर गुंजायमान होता रहा जगह जगह भाजपा प्रत्यासी विधायक हरिसिंह रघुवंशी को कहीं फल से तो कहीं लड्डू से तौला गया |सुबह करीब १२ बजे से प्रारंभ हुआ जलूस खबर लिखे जाने तक चलता रहा लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन का उत्साह देखने लायक था न जनता थकी न कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में जन मानस भव्य जलूस का हिस्सा बने |

भव्य जलूस में हरिसिंह रघुवंशी के साथ भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, नगर मंडल, ग्रामीण मंडल सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन मानस उपस्थित था|

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स