*मुझे कम समय मिला लेकिन हमने सुरखी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी: गोविंद सिंह*
– *गावों में अब नहीं रहा जल संकट, घर-घर पहुंच रहा पानी*
*भोपाल।* सुरखी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार अभियान जारी है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के गांव-गांव में पहुंच कर जनता और मतदाताओ से सीधे जुड़ रहे हैं। प्रचार की कड़ी में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने गुरूवार को विकासखंड राहतगढ़ के ग्राम पिपरिया खास से जनसंपर्क का श्री गणेश किया। उन्होंने यहां माताओं, बहनों बुजुर्गाे का आर्शीवाद लेकर भाजपा को वोट देने की अपील की। इसके बाद गोविंद सिंह ग्राम औसानखेड़ी और ग्राम बकेना में पहुंचकर जनसंपर्क किया। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने दोपहर 3 बजे ग्राम निवोदिया व ग्राम हिरनखेड़ा, सोनपुर, कनेरा में सघन जनसंपर्क किया। जन-संपर्क में गोविंद सिंह को महिला, पुरुष मतदाताओं, जनता और युवाओं का स्नेह मिल रहा है। युवाओं की टोलियां उत्साह और उमंग के साथ लगातार साथ कई किलोमीटर तक पैदल चलकर लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। उक्त गावों में छोटी-छोटी सभाओं में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कहा कि मंत्री बनने के बाद मुझे काम करने के लिए कम समय मिला। इसके बावजूद मैने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आर्शीवाद से 15 महीने में ही समूची सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में विकास कार्य शुरू कराए हैं । क्षेत्र में करोड़ो रुपए के विकास कार्य पूर्ण हो गए हैं और कुछ चल रहे हैं, वह भी जल्दी पूरे हो जाएंगे। गावों में अब पीने के पानी की समस्या नहीं रही। नल जल योजनाओ से पानी घर-घर पहुंच रहा है। अधिकांश गांव पक्की सड़क के माध्यम से मुख्य सड़क से जुड़ गए हैं। अब लोगो को कच्ची सड़क और गड्ढों से मुक्ति मिल गई है। कांग्रेस की रुचि विकास कार्यों में नहीं रहती, वह तो भाजपा के कार्यकाल में हो रहे कार्यों में अड़ंगे लगाना जानती है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कहा की चुनाव प्रचार में मुझे मिल रहे आशिर्वाद से में आपको दोनों हाथ जोड़ कर नमन करता हूं। मुझे आप पर पूरा विश्वास है कि आने वाली 17 नवंबर को होने वाले मतदान में इसी तरह आपका आर्शीवाद मुझे वोट के रूप में मिलेगा।
इस अवसर पर रामकुमार पप्पू तिवारी, मंडल अध्यक्ष अमित राय, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद ओसवाल, नगर पालिका राहतगढ़ उपाध्यक्ष जहीर कुरेशी, भगवान सिंह, चुन्नी लाल अहिरवार, वसीम खान, अरविंद सिंग, जालम लोधी, रामबाबू अहिरवार, ओमकार पटेल, रम्मू आदिवासी, मनीष नामदेव सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।