*वोमेंस ने माता-पिता को समर्पित मॉडल रेम्प वॉक कर दिया सेवा का संदेश*
*”एक शाम माता-पिता के नाम” कार्यक्रम आयोजित*
भोपाल। राजधानी भोपाल के अवधपुरी में पहली बार “फादर्स डे” के अवसर पर “एक शाम माता-पिता के नाम” कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। समारोह के दौरान संगीत कलाकारों ने माता-पिता को समर्पित एक से बढ़कर एक शानदार लोकगीतों की प्रस्तुति ने मौजूद सभी महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और बड़े बुजुर्गों को आत्मविभोर कर दिया। वहीं वोमेन्स ऐरा थीम रैंप वॉक कर अपने माता-पिता की सेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन ‘युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थान’ द्वारा किया गया।
संस्थान की अध्यक्ष रिंकू ओझा ने बताया कि भोपाल में माता-पिता के लिए पहली बार सुप्रसिद्ध नटराजन नृत्य ग्रुप के मॉडल ने रैंप वॉक किया। सम्राट म्यूजिकल ग्रुप के सुनील शुक्रवारे समेत अन्य साथी कलाकारों ने भव्य प्रस्तुति दी। संस्थान द्वारा वरिष्ठजनों को सम्मानित भी किया।
संस्थान की अध्यक्ष रिंकू ओझा ने
बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य से किया गया है कि आज के इस भगामभाग भरी जिंदगी में हमारे युवा अपने माता-पिता की सेवा के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए हमारा मानना है कि सभी युवा अपने-अपने माता-पिता की सेवा अवश्य करें, ताकि हमें उन्हें वृद्धाश्रम में नहीं छोड़ना पड़े।
श्रीमती ओझा ने संस्थान के सुरेंद्र वर्मा, राजेश परमार, संजय बाबा ठाकुर, पूजा प्रजापति, राखी प्रजापति, वर्षा, हेमांगी अरोरा, आरती तिवारी और पवन तिवारी द्वारा कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने पर उनका आभार माना गया और सभी को बधाई व शुभकामनायें भी दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मालती राय, गिरीश शर्मा, चेतन पाटीदार, तेज कुलपल सिंह पाली, बिट्टू शर्मा, रामबाबू शर्मा, रोहित जैन, अशोक गुप्ता, दीपक दुबे,, बृजेश व्यास, , मनीषा प्रभाकर, अजय देवनानी उपस्थित रहे।