*राजेश तिवारी बने भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य*
************************************
गंजबासौदा- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने राजेश तिवारी को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य नियुक्त किया है| श्री तिवारी की नियुक्ति की खबर से शोसल मीडिया से लेकर अन्य माध्यमों से श्री तिवारी को शुभकामनाएं देने बालों का तांता लग गया| ज्ञात हो कि श्री राजेश तिवारी पूर्व में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय सह मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं और गत माह की 10 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ,प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, व संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन सहित वरिष्ठ नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए थे| तिवारी संघ व विश्व हिंदू परिषद के अनेक दायित्वों का निर्वाह कर चुके हैं गत माह विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय बैठक में श्री तिवारी को भाजपा के राजनीति करने हेतु संगठन की मंशा अनुरूप मुक्त किया गया था तभी से अनेक अटकलें राजेश तिवारी जी के लिये लगाई जा रही हैं| भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं ने श्री तिवारी की नियुक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है|