सिद्धपीठ बकुलहर मठ: नए उत्तराधिकारी बने स्वामी स्वरूपानंद महाराज

Picture of A L Dwivedi

A L Dwivedi

सिद्धपीठ बकुलहर मठ: नए उत्तराधिकारी बने स्वामी स्वरूपानंद महाराज

बेतिया। विजयादशमी के पावन अवसर पर जिले के सिद्धपीठ बकुलहर मठ के नए उतराधिकारी कि घोषणा स्थानीय लोगों की मांग पर वर्तमान महंत स्वामी गणेशानंद गिरी जी ने कर दिया। 

                                वर्षो से स्थानीय लोगों की माँग एवं वर्तमान मंहत अपने उम्र व स्वास्थ्य को देखते हुए । इस निर्वणय तक पहुँचे है। महंथ स्वामी गणेशानंद गिरी जी ने इस खास अवसर पर अपना विचार प्रकट करते हुए “बकुलहर मठ ” की संरक्षण, सुरक्षा व विकास को लेकर अनुभवी, जानकार एवं समर्पित पुर्व परिचित स्वामी स्वरूपानंद जी को अपने शिष्य व उतराधिकारी के रूप में सहज स्वीकार करते हुए चादर ओढा़कर ताजपोशी किया। मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में प्रतिनिधि, सामाजिक व धार्मिक विचारधारा के लोग कार्यक्रम के गवाह बने। ताजपोशी की खबर सुनकर लोगों ने मठ की परिसंपत्ति की सुरक्षा व संरक्षण की कामना भी किया।

       ताजपोशी के दौरान मुख्य रुप से चन्द्रशेखर चौबे, नथुनी दास, हिरालाल सिंह, देवेन्द्र साहा, कन्हैया पाण्डेय, एकबाली पटेल, नथुनी राऊत सहित इलाके के तमाम लोग भी थे।

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलना बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा.. युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बीसीसीआई द्वारा संचालित मंच

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स