समाजवादी पार्टी के नेता Swami Prasad Maurya को सोमवार को ट्विटर पर “जय श्री राम” नाम के यूजर से जान से मारने की धमकी मिली। सपा नेता ने सोशल मीडिया पर बुधवार को जान से मारने की धमकी की शिकायत की और राज्य सरकार और पुलिस से मदद मांगी।
Swami Prasad Maurya को जान से मारने की धमकी
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए कहा, ‘इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा दिनांक 29 मई 2023, समय 7:12 बजे सायं को अपने ट्वीटर वाल पर लिखकर कि “एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गयी है, जो सीधे हत्या करने को इंगित करती है. कृपया यूपी सरकार, चीफ सेक्रेटरी, यूपी पुलिस, डीजीपी, लखनऊ पुलिस और लखनऊ के कमिश्नर उक्त प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें.
इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नामक ट्वीटर एकाउंट द्वारा दिनांक 29 मई 2023, समय 7:12 बजे सायं को अपने ट्वीटर वाल पर लिखकर कि “एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे” यह टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गयी है, जो सीधे हत्या करने को… pic.twitter.com/pdLe9yT3jV
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) May 31, 2023
उन्होंने लिखा, “इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम” नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने अपनी ट्विटर वॉल पर 29 मई, 2023 को शाम 7 बजकर 12 मिनट पर मेरी तस्वीर पर मेरी गर्दन के सामने एक तलवार पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा है, “तुम्हें निपटा दिया जाएगा”। . फांसी की फोटो को सीधे तौर पर हत्या की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया गया है। इसलिए मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का प्रयास करें।
ट्विटर यूजर ने धमकी के बाद यह भी लिखा, उलटी गिनती शुरू हो गई है
संबंधित नोट पर, समाजवादी पार्टी के नेता Swami Prasad Maurya ने जनवरी में उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने आरोप लगाया कि रामचरितमानस के कुछ छंद सामाजिक भेदभाव को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू धार्मिक पाठ ‘सब बकवास’ है। मौर्य ने सरकार से रामचरितमानस के आपत्तिजनक हिस्से को मिटाने या पूरी किताब पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।