इनफिनिटो में मैदान पर विद्यार्थियों में दिखी टीम भावना

Picture of Muskan Singh

Muskan Singh

इनफिनिटो में मैदान पर विद्यार्थियों में दिखी टीम भावना

इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में इनफिनिटो फेस्ट 2023

इंदौर। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज मालवांचल यूनिवर्सिटी में इनफिनिटो फेस्ट 2023 की शुरुआत हुई। इसमें पहले दिन जहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनफिनिटो फेस्ट की शुरुआत इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॅा.जी.एस. पटेल,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत एवं इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज प्राचार्य डॅा.स्मृति जी सोलोमन और शिक्षकों ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। इस अवसर पर इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी छात्रों की सराहना की। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज मालवांचल यूनिवर्सिटी में इनफिनिटो फेस्ट में 19 दिसंबर तक नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों ने कैरम,शतरंज,कबड्डी के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इनफिनिटो फेस्ट में 20 और 21 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सभागृह में किया जाएगा। इसमें विभिन्न टीमों द्वारा नाटक,नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जाएगा।

युवाओं को एक बेहतर मंच देने की कोशिश

इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य डॅा.स्मृति जी सोलोमन ने कहा कि इनफिनिटो फेस्ट केवल खेलों के बारे में नहीं है, बल्कि छात्रों को खेल के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के बारे में है। हमें इस पहल का हिस्सा बनने पर गर्व है और हम भविष्य में इस तरह के और आयोजनों की मेजबानी के लिए तत्पर हैं।खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करे जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। इंडेक्स ग्राउंड कबड़्डी प्रतियोगिता में टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं पहले दौर में कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं की टीमों ने हिस्सा लिया। केरम,खो-खो,हैंडबॉल,शतरंज और क्रिकेट सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें पहले दौर के मैच के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। खेल अधिकारी अंकुश पैट्रिक और डॅा.प्रभांशु व्यास उपस्थित थे।

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स