*नारेबाजी करते हुए हजारों बजरंगियों ने दिया जिलाधीश के नाम ज्ञापन*
********
*जय स्तंभ चौक पर जलाया पुतला, एसडीएम के विरुद्ध की नारेबाजी*
********
*टोनी भाई के सम्मान में बजरंग दल मैदान में,लगाए नारे*
*******
गंजबासोदा–सोमवार को करीब 12 बजे बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के हजारों कार्यकर्ता नीलेश अग्रवाल के आह्वान पर अंबेडकर चौक एकत्रित हुए ओर बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नीलेश अग्रवाल के नेतृत्व में नारेवाजी करते हुए शहर थाना परिसर पहुंचे जहां विहिप बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन जिलाधीश के नाम संबोधित कर संयुक्त कलेक्टर संतोष विटोलिया को वाचन कर दिया इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज मिश्रा भी उपस्थित थे। ज्ञापन में विहिप नेताओं ने मांग करते हुए आरोप लगाया की स्थानीय एस डी एम विजय राय द्वारा क्षेत्र में पक्षपात पूर्ण कार्यवाही की जा रही है जिससे आमजन परेशान हैं ज्ञापन में कहा गया की अगर सीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो पुनः आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन की होगी। पूरा मामला यह है की विगत दो दिवस पूर्व एसडीएम विजय राय के नेतृत्व में दो स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण को तोड़ा गया था। जिसके बाद विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उग्र हो गए थे और सोसल मीडिया पर एसडीएम व प्रशासन के विरुद्ध मानो एक युद्ध सा छिड़ गया था क्योंकि तोड़े गए अतिक्रमण में एक अतिक्रमण टोनी अहिरवार का भी था जो की बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख हैं। सोसल मीडिया पर प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा था की पूरी कार्यवाही पक्षपात पूर्ण हैं और अतिक्रमण चिन्हित कर तोड़ा गया है। आरोपों का शिलशिला प्रदर्शन में बदला और सोसल मीडिया पर टोनी भाई के सम्मान में सोमवार की दोपहर 12 बजे अंबेडकर चौक पर एकत्रित होने के लिए आह्वान किया गया देखते ही देखते एक पोस्ट सैकड़ों में तब्दील हो गई और सोमवार की दोपहर अंबेडकर चौक पर हजारों की संख्या में हुजूम एकत्रित हो गया जिसने एसडीएम के विरुद्ध नारेवाजी करते हुए खूब खरी खोटी सुनाई।
*चप्पे चप्पे पर रही पुलिस तैनात, ड्रोन से हुई निगरानी–*
बजरंग दल द्वारा एक दिन पूर्व ही सोसल मीडिया के माध्यम से आंदोलन का ऐलान किया गया था उससे पूर्व एक आवेदन भी शहर थाना प्रभारी को पीड़ित टोनी अहिरवार द्वारा दिया गया था। जिससे प्रशासन सचेत था दोपहर 12 बजे के पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने एस डी ओ पी मनोज मिश्रा के नेतृत्व में मोर्चा संभाल लिया था चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी। पुलिस ने जय स्तंभ चौक व अंबेडकर चौक पर वैरिगेटिंग कर बड़े वाहन के लिए रास्ता रोक दिया था। जिससे आमजन परेशान ना हों पूरे आंदोलन की निगरानी ड्रोन द्वारा की जा रही थी जिससे प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा सके। शहर के नागरिकों का मानना था की पुलिस की सतर्कता से पूरा आंदोलन शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ।
*जय स्तंभ चौक पर हुआ पुतला दहन–*
ड्रोन से निगरानी के साथ हजारों की संख्या में एकत्रित कार्यकर्ता थाना परिसर पहुंचे और जिस समय ज्ञापन दिया जा रहा था उसी समय कुछ अज्ञात युवकों ने जय स्तंभ चौक पर नारेवाजी करते हुए एक पुतला दहन कर दिया ओर स्थानीय एसडीएम के विरुद्ध खूब नारेबाजी की जय स्तंभ चौक पर जलाए गए पुतले की चर्चा दिनभर पूरे शहर में रही सूत्रों की मानें तो अज्ञात युवकों द्वारा जलाए गए पुतले पर तानाशाह अधिकारी लिखा हुआ था। जो की चर्चा का विषय बना रहा।
______________
इनका कहना है
______________
बजरंग दल के एक दलित वंचित कार्यकर्ता के साथ सुनियोजित तरीके से चिन्हित कर कार्यवाही की गई है जो की गलत है जिसकी हमने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधीश से शिकायत की है हमें आशा है की न्याय मिलेगा एक और एक गुमठी को तोड़ दिया दूसरी ओर रसूखदारों के बड़े बड़े भवन अतिक्रमण में बने हुए हैं जिन्हें प्रशासन नहीं हटा पा रहा है।
नीलेश अग्रवाल
प्रांत सह गौ रक्षा प्रमुख
बजरंग दल
_______________
अतिक्रमण को तोड़े जाने के संदर्भ में आज एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसकी निष्पक्ष जांच करवा कर न्याय संगत कार्यवाही की जायेगी।
संतोष विटोलिया
संयुक्त कलेक्टर
विदिशा