*नौलखी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हेतु बैठक का हुआ आयोजन बनी योजना,धूमधाम से होगी भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

             ✨️जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ✨️

*नौलखी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हेतु बैठक का हुआ आयोजन बनी योजना,धूमधाम से होगी भगवान जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा*

*गंजबासौदा।* वेत्रवती घाट स्थित नौलखी आश्रम पर 10 अप्रैल 2024 में आयोजित होने वाले विराट महोत्सव भगवान जगन्नाथ व श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा श्रीराम कथा व महायज्ञ की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रमुख रूप से नौलखी खालसा के श्रीमहंत राममनोहर दास जी महाराज, पंडित केशव शास्त्री, क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित हुए| बैठक का प्रारंभ श्रीराम कीर्तन के साथ हुआ तदपश्चत श्रीमहंत राम मनोहर दास जी महाराज ने अप्रैल माह में होने वाले भव्य आयोजन की विभिन्न तैयारियों को लेकर स्थानीय स्टेशन रोड स्थित नौलखी मंदिर में पूर्ण रूप रेखा बनाकर विभिन्न समितियों का निर्माण किया गया व जिम्मेदारियां सौंपी गई है। मंदिर समिति ने नगर के धर्मालु,गणमान्य नागरिकों से भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की है।

*विभिन्न समितियों का हुआ गठन:–*

भगवान जगन्नाथ सहित श्रीराम दरबार के भव्य प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए अनेक समितियों का गठन किया गया | धन संग्रह समिति का प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश तिवारी, भाजपा नेता देवेंद्र वर्मा , विजय रघुवंशी को बनाया गया जिनके निर्देशन में समिति का विस्तार होगा व धन संग्रह की विस्तृत योजना बनकर सम्पूर्ण क्षेत्र में भव्य आयोजन के लिए धन एकत्रित किया जायेगा| वहीं संत सेवा समिति की जिम्मेदारी रघुवंशी समाज द्वारा ली गई आयोजित बैठक में नौलखी खालसा के श्रीमहंत जी ने बताया की पिछले आयोजन में संत सेवा की जिम्मेदारी रघुकुल युवा परिषद रघुवंशी समाज ने ली थी उस समय संत सेवा बहुत ही उत्तम हुई थी इसी लिए इस बार भी पूर्व की भांति संत सेवा की जिम्मेदारी रघुवंशी समाज को दी गई को उपस्थित समाज बंधुओं ने सहस्र स्वीकार की ओर समिति को विश्वास दिलाया कि इस बार भी समाज संत सेवा में पूर्ण तन मन से सेवा कार्य करेगा| स्वच्छता सेवा, जल सेवा की संपूर्ण जिम्मेदारी भाजपा के वरिष्ट नेता नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने ली है ,प्रचार प्रसार मीडिया की जिम्मेदारी देवेंद्र रघुवंशी, गगन दुवे , अमित शुक्ला को दी गई| इसी प्रकार उक्त कार्यक्रम को लेकर पार्किंग सेवा, पंडाल व्यवस्था, प्रचार प्रसार , भोजन व्यवस्था सहित अनेक समितियों का गठन किया गया है|

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स