*विहिप सामाजिक समरसता विभाग की संभाग बैठक संपन्न हुई।*
गंजबासौदा! स्थानीय बरेठ रोड स्थित केशव वाटिका मे विहिप की सामाजिक समरसता विभाग की संभागीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी गुना, भोपाल, नर्मदापुरम, राजगढ़ और बैतुल विभाग से जिला एवं प्रखंडो के प्रतिनिधि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
भगवान राम ने सबरी के झूठे बेर खाय,भगवान का चरित्र सदैव हमें भेदभाव रहित जीवन जीने सिखाता है, हमारे समाज के कभी भेदभाव था ही नहीं यह मुग़ल काल से आई है यह बात केंद्रीय मंत्री देव जी भाई ने बैठक को सम्बोधित करते हुई कही, बैठक में रविदासीय संत राजाराम मस्ताना जी ने सभी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया और कहा की हम सब हिन्दू एक है, सामाजिक समरसता का कार्य है चारो वर्णों को एक जुट करना जिससे सशक्त भारत का निर्माण हो। क्षेत्र सामाजिक समरसता प्रमुख राजकुमार सिंह ने वर्तमान समय में सामाजिक समरसता पर अधिक बल देने तथा सबको साथ संगत और पंगत अमल में लाने की बात कही। प्रान्त सह मंत्री गोपाल सोनी ने आगामी कार्यक्रम के बारे मे बताया, बैठक का संचालन प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव ने किया,इस अवसर पर प्रान्त गौ रक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल,विभाग कृषक प्रमुख संघ विजय भावसार,समरसता प्रांत टोली सदस्य द्वय डाॅ सी एस शर्मा एवं रंजीता सिंह,विभाग समरसता प्रमुख राकेश सक्सेना,विभाग सतसंग प्रमुख सुरेंद्र ठाकुर,जिला सामजिक समरसता प्रमुख दिलीप देसाई,सह प्रमुख बसंतीलाल कुशवाहा, टोली सदस्य श्याम रघुवंशी, जिला गौरक्षा प्रमुख रविंद्र ठाकुर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सत्यम दुबे बावली,नगर अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, मंत्री संजय सिलावट, सह सयोजक नरेश राजपूत,केशव हाडा,सौरभ गुर्जर, राजा ठाकुर, रानू मालवीय, कपिल यादव, हरिहर सिंह समेत मातृशक्ति दुर्गावाहिनी से जयंती रैकवार, सीमा सेन, मानसी भावसार, आरती राजपूत, आयुषी व्यास आदि उपस्थित रही।