मतदान केंद्रों के लिए 48 लाख व रेस्ट हाउस के लिए 25 लाख की राशि जारी
—
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने विदिशा जिले के सभी मतदान केंद्र निर्वाचन आयोग के मापदंड अनुसार सत्य प्रतिशत बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति कराया जाने के प्रबंध सुनिश्चित किए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने शासकीय स्कूलों में बनाए गए मतदान केंद्रों में बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 48 लाख रुपए की राशि डीपीसी को जारी की है ।
कलेक्टर श्री भार्गव ने इसी प्रकार जिले के सभी सर्किट हाउस व रेस्ट हाउसों में भी बुनियादी आवश्यकताओं से संबंधित सभी कार्य पूरे कराएं जाने हेतु 25 लाख रुपए पीडब्ल्यूडी विभाग को जारी किए गए हैं।
कलेक्टर श्री भार्गव ने डीपीसी और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि करीब एक माह पूर्व जारी राशि से शीघ्र अतिशीघ्र संबंधित कार्यों को पूरा करा जाए ताकि निर्वाचन अवधि के दौरान मतदाताओं तथा प्रेक्षकों व मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
Jansampark Madhya Pradesh