गंजबासौदा :- नवांकुर उत्तर माध्यमिक विद्यालय गंजबासौदा में एसडीएम विजय राय जी के निर्देश पर नवांकुर विद्यालय के बच्चे एवं स्कूल स्टाफ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें नावकुर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पैदल चलकर एवं एसडीएम तहसीलदार लाल परेड ग्राउंड से चलकर एसजीएस कॉलेज तक पहुंचे जहां जागरूकता अभियान का समापन किया बच्चों ने बताया कि मतदान मतदान करना हमारा धर्म एवं कर्तव्य है सभी के लिए मतदान करना अनिवार्य है
वैदिक एक्सप्रेस जिला रिपोर्टर अंकित चतुर्वेदी गंजबासौदा
Post Views: 565