*उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा आज मंडल स्तरीय पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया*

Picture of A L Dwivedi

A L Dwivedi

*उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा आज मंडल स्तरीय पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया*

 *लखनऊ 27 दिसंबर, 2023 (सूचना विभाग),*       

  उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा 8 कैण्ट रोड कैसरबाग, लखनऊ में आज मंडल स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें लखनऊ मंडल के सभी जिलों से आये हुए माटीकला के कारीगरों एवं मण्डल के सभी जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें लखनऊ जनपद के श्री धनराज प्रजापति को प्रथम पुरस्कार का प्रमाण पत्र एवं रू015000 का चेक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी तथा माटीकला बोर्ड के माननीय सदस्य श्री सतीश चन्द्र प्रजापति के द्वारा वितरित किया गया द्वितीय पुरस्कार श्री चंद्रपाल प्रजापति जनपद हरदोई को रू0 12000 का चेक दिया गया एवं तृतीय पुरस्कार श्री रामचंद्र प्रजापति सीतापुर को रू0 10000 का चेक दिया गया अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स