*नव मतदाताओं के सम्मेलन में शामिल हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रबुद्ध जनों से की मुलाकात*
******************************************
गंजबासोदा
गंजबासोदा– लोकसभा चुनाव की विदिशा सीट पर मतदान तारीख नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार और तेजी से गति पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में 2 मई दिन गुरुवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने विदिशा लोकसभा के गंजबासोदा विधानसभा में प्रचार प्रसार की कमान संभाली और विदिशा लोकसभा के जन प्रिय नेता प्रत्यासी जन जन के लाडले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में तवाड़तोड़ अनेक कार्यक्रम किए। जहां एक ओर नव मतदाताओं के सम्मेलन में शामिल होकर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित नव मतदाताओं को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की तो वहीं दूसरी ओर प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की और अनेक परिवारों में पहुंचकर संपर्क किया। इसी क्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा राधा कृष्ण पुरम स्थित भाजपा के वरिष्ट नेता राधे श्याम आनंद, नीलेश आनंद के निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की तो वहीं उप मुख्यमंत्री महोदय वार्ड 10 के पार्षद मनोज अहिरवार व ग्रामीण मंडल महामंत्री रामकरण अहिरवार के निवास पर भी पहुंचकर सौजन्य भेंट की तदपश्चात उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा मनौरा पहुंचे और भगवान जगदीश स्वामी की विधि विधान से पूजन अर्चन कर एक भव्य व विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए श्री देवड़ा ने कहा की देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस बार भाजपा ऐतिहासिक जन समर्थन से लोकसभा चुनाव में विजय श्री हासिल करने वाली है और सम्पूर्ण देश में भाजपा 400 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी इसलिए हम सब का कर्तव्य है की हम विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री जन प्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान जी को भारी बहुमत से जीताकर जीत का रिकार्ड बनाएं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा के साथ प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, देवेंद्र रघुवंशी, रोहित भावसार, चंद्र शेखर दुवे, जितेंद्र मैना, स्वप्निल जैन, राकेश खटीक, अभिषेक पटेल शुभम रघुवंशी सहित अनेक भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*नवमतदाताओं का हुआ सम्मेलन,मतदाताओं से राष्ट्र हित में मतदान करने की अपील–*
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में स्थानीय दादजी प्लाजा में नव मतदाताओं का एक भव्य सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक, जिला अध्यक्ष के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा भी शामिल हुए। युवाओं के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवेश मीणा उपस्थित रहे जिन्होंने नव मतदाताओं से राष्ट्र हित में प्रथम मत का उपयोग करने की अपील की भव्य कार्यक्रम में युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक अधिकारी, जिला मंत्री प्रयांशु रघुवंशी, अमर्तांशु यादव,कपिल साहू सहित अनेक युवा भाजपा नेता उपस्थित थे।
*महिला मोर्चा ने निकाली वाहन रैली–*
स्थानीय तारण तरण पाठशाला से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए रेल्वे स्टेशन हनुमान मंदिर होते हुए गांधी चौक तक महिला मोर्चा ने एक भव्य विशाल वाहन रैली निकाली जिसमें नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियां शामिल हुई जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य गायत्री रघुवंशी, प्रीति तिवारी, सरिता जैन, सरिता रघुवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
*शिवराज कल आयेंगे बासोदा , जन सभा को करेंगे संबोधित–*
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विदिशा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी शिवराज सिंह चौहान कल शनिवार 4 मई को हेलीकाप्टर से बासोदा आयेंगे और स्थानीय नेहरू चौक पर एक भव्य विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे। शनिवार को जन सभा को संबोधित करने के लिए शिवराज सिंह चौहान हैलीकॉप्टर से शाम करीब 4 बजे स्थानीय संजय गांधी महाविद्यालय में उतरेंगे जहां से सड़क मार्ग से जन सभा को संबोधित करने के लिए नेहरू चौक पहुंचेंगे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम जन मानस से व भाजपा नेता कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में जन सभा में उपस्थित रहने की अपील की है।