*कथा सुनने से मिलती है मोक्ष की प्राप्ति*

Picture of अंकित चतुर्वेदी

अंकित चतुर्वेदी

 

नर्मदा पुरम

कथा सुनने से मिलती है मोक्ष की प्राप्ति

पितृपक्ष के शुभ अवसर पर नसरुल्लागंज में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आज तृतीय दिवस में कथा में कथा व्यास पंडित अंकित कृष्णा चतुर्वेदी ने कथा में सती चरित्र का वर्णन किया भगवान भूतनाथ शंकर जी के पार्वती जी के पास नारद जी का आगमन हुआ और पार्वती जी से नारद जी ने कहा कि भगवान शंकर आपसे प्रेम नहीं करते तब पार्वती जी ने बोला शंकर जी हमसे अनन्य प्रेम करते हैं तो कहा कि यह मंडों की माला किसकी है तो शंकर जी विस्मित हो गए फिर शंकर जी ने बताया कि यह आपके मांडो की माला है तब पार्वती जी ने कहा कि आप सचमुच में हमसे प्रेम नहीं करते तब पार्वती जी ने हट किया तब भगवान शंकर जी पार्वती जी के लिए अमर कथा सुनने के लिए गए और जड़ भरत चरित्र की कथा सुनाएं महाभारत अश्वत्थामा की कथा का वर्णन किया साथ में चल रहे पितृ गायत्री जाप आचार्य कृष्णकांत शर्मा मुकेश शर्मा पिंकेश भार्गव राकेश तिवारी
मुख्य यजमान रामहेत मोहने भागवत जी का पूजन अर्चन किया..

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स