ब्रेकिंग न्यूज़
बेतवा नदी में नहाते समय दो सगी बहने, पानी में डूबीएक की मौत एक को बचाया गया।
गंजबासौदा– आज दोपहर के समय बेतवा नदी के ग्राम बेरखेड़ी घाट पर नहाते समय दो सगी बहनें नदी के गहरे पानी में डूब गई नदी में डूबने के कारण एक बहन की जहां मौत हो गई वहीं दूसरी को उच्च उपचार के लिए विदिशा रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेरखेड़ी निवासी बुलबुल बी पत्नी राशिद खान उम्र 22 वर्ष और ग्राम राजोदा टपरिया निवासी रुबीना बी पत्नी रशीद खान उम्र 34 वर्ष नदी पर नहाने गई थी तभी अचानक दोनों नदी के गहरे पानी में डूब गई महिलाओं के डूबने की खबर लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी इसके उपरांत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा जहां गोताखोरों की मदद से शीघ्र ही दोनों को निकाल लिया गया जिन्हें उपचार के लिए शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय भेजा गया यहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों है बुलबुल वी को मृत घोषित कर दिया जबकि रुबीना वी को गंभीर हालत के चलते कुछ उपचार के लिए जिला चिकित्सालय विदिशा रेफर कर दिया गया
वैदिक एक्सप्रेस से जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट विदिशा