*विधायक प्रवास कार्यक्रम के छठवें दिन भाजपा ने आयोजित की वाहन रैली*
************
*टिफिन पार्टी के लिये भाजपा नेता पहुंचे वेदांत आश्रम,प्रवासी विधायक ने वटुकों को भेंट की खेल सामग्री*
गंजबासौदा- भाजपा की केंद्रीय योजना से गंजबासौदा में यूपी के हमीरपुर विधानसभा से विधायक डॉक्टर मनोज प्रजापति सात दिनों के प्रवास पर गंजबासौदा विधानसभा में पधारे हैं जहां उन्होंने ग्यारसपुर, त्योंदा , बासौदा ग्रामीण समेत शहर मंडल की अनेक बैठकों में भाजपा समेत विचार परिवार के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी किया चर्चा भी की ओर दिशा निर्देश भी दिए इसी क्रम में छटवे दिन शनिवार को जीवाजीपुर स्थित वेदांत आश्रम में एक टिफिन पार्टी आयोजित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश हमीरपुर के विधायक मनोज प्रजापति , क्षेत्रीय विधायक लीना जैन, पूर्व विधायक अजय सिंह रघुवंशी, नपा अध्यक्ष शशि यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य गायत्री रघुवंशी,प्रवासी विधायक कार्यक्रम के प्रभारी देवेंद्र वर्मा, हरिसिंह कक्का, पूर्व नपा अध्यक्ष मधुलिका रज्जन अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, जिला मंत्री चन्द्र शेखर दुवे, जीतेंद्र मैना सहित अनेक कार्यकर्ता सम्लित रहे जिन्होंने टिफिन पार्टी एक दूसरे के साथ मिलकर भोजन ग्रहण किया| साथ प्रवासी विधायक श्री प्रजापति ने वेदांत आश्रम में वेदों की शिक्षा ग्रहण कर रहे वटुकों को खेल सामग्री के साथ मिष्ठान व फल वितरित किये | वटुकों ने प्रवासी विधायक के स्वागत में स्वस्ति वाचन का पाठ किया|
*युवा मोर्चा ने आयोजित की वाहन रैली-*
इसी क्रम में शनिवार को युवा मोर्चा के अध्यक्ष विवेक अधिकारी के नेतृत्व में एक वाहन रैली स्थानीय बीएड कालेज त्योंदा रोड से आयोजित की जो कि मुख्य मार्ग त्योंदा रोड , जय स्तम्भ चौक , बरेठ रोड होती हुई संजय गांधी कॉलेज पहुंची जहां वाहन रैली का समापन हुआ विशाल वाहन रैली में दो पहिया , चार पहिया वाहन के साथ साथ डीजे वाहन भी चल रहा था युवा भारत माता की जय के जय घोष कर रहे थे|वाहन रैली से पूर्व यूपी से पधारे प्रवासी विधायक बीएड कॉलेज पहुंचे जहां सभी अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर एल एन शुक्ल ने रोली चावल से तिलक लगाकर व शाल श्रीफल भेंट कर दिया|इस अवसर पर प्रवासी विधायक डॉ प्रजापति ने सभी को भाजपा का साहित्य भेंट कर आने बाले विधानसभा चुनाव में सहियोग करने व भाजपा के पक्ष में मतदान करने व माहौल बनाने की अपील की है|