गंजबासौदा
जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट
जमीन विवाद महिला को इतना महंगा पड़ा कि उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई और वह अपनी आप बीती सुनने के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल से व्हीलचेयर पर रोड से होते हुए एसडीओपी कार्यालय पहुंची…एसडीओपी मनोज मिश्रा के समक्ष पहुंचकर महिला ने एवं उसके परिवार ने अपने साथ हुए अत्याचारों की आपबीती सुनाई और आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। एसडीओपी मनोज मिश्रा ने मीडिया को बताया कि महिला एवं आरोपियों के बीच पारिवारिक जमीनी विवाद है।जिसको लेकर महिला के साथ मारपीट की गई एवं उसके मकान में आग लगा दी गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र सिंह राजपूत एवं निखिल राजपूत सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है।
जिला ब्यूरोअंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट विदिशा
Post Views: 486