विधायक प्रवास कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस-* *नगर मंडल की बैठक , हितग्राही सम्मेलन समेत हुए अनेक कार्यक्रम

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*विधायक प्रवास कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस-*
*नगर मंडल की बैठक , हितग्राही सम्मेलन समेत हुए अनेक कार्यक्र*
*******
गंजबासौदा- भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की मंशा अनुरूप सात दिवसीय विधायक प्रवास कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस स्थानीय घटेरा वाली धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी की नगर मंडल की बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश हमीरपुर विधानसभा के विधायक डॉक्टर मनोज प्रजापति, क्षेत्रीय विधायक लीना जैन, पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी, अजय सिंह रघुवंशी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, विधानसभा प्रभारी हरिसिंह सिकरवार कक्का, विधायक प्रवास कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र वर्मा,जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी,नगर मंडल अध्यक्ष सनी भावसार समेत नगर मंडल में निवासरत भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा जन बैठक में सम्मिलित हुए जिन्होंने अपने-अपने विचार व पीड़ा उत्तर प्रदेश हमीरपुर विधानसभा के विधायक डॉ मनोज प्रजापति से साझा किये डॉक्टर प्रजापति ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से चर्चा की नगर मंडल की बैठक के उपरांत जन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें नगर में निवासरत नपा के पार्षदों ने अपने सुझाव दिए, तदुपरांत एनजीओ की बैठक यूपी से पधारे डॉक्टर प्रजापति ने ली और कार्यकर्ताओं को आगामी दो माह बाद मध्य प्रदेश में सम्प्पन होने बाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने व केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैसी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने को प्रचार प्रसार कर भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की अपील की अपने उद्बोधन में श्री प्रजापति ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है आप देव तुल्य कार्यकर्ता हो भाजपा हमेशा कार्यकर्ताओं के बलबूते पर ही चुनाव जीतती आई है इसलिये पार्टी के समस्त कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में कमल के फूल के लिए प्रचार प्रसार में जुट जाएं जिससे कि राष्ट्र हित मे भाजपा अपना कार्य निरन्तर करती रहे | भाजपा की नगर मंडल की बैठक में कार्यक्रम मंचीय कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सौरभ सनी भावसार ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार जिला उपाध्यक्ष नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने व्यक्त किया| जबकि प्रेस नोट विधायक प्रवास कार्यक्रम के बासौदा विधानसभा मीडिया प्रभारी अमित शुक्ला द्वारा जारी की गई|
*जन आर्शीवाद यात्रा पर भी हुई विस्तृत चर्चा-*
आगामी सितंबर माह में 5 सितंबर से 25 सितंबर तक संपूर्ण मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकालने की योजना बनी है जिसके तहत विस्तृत चर्चा के लिए योजना बनाने के लिए एक बैठक भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मुकेश तिवारी व यूपी से पधारे विधायक मनोज प्रजापति के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमें जन आशीर्वाद यात्रा को भव्य से भव्य बनाने पर विस्तृत चर्चा व विचार विमर्श किया गया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने की अपील की गई जिला महामंत्री श्री तिवारी ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा के लिए विधानसभा स्तर पर एक टोली बनाई जाएगी जो पूरी यात्रा के लिए योजना बनाकर संपूर्ण निर्णय लेगी श्री तिवारी ने बताया कि बासौदा विधानसभा के लिए यात्रा प्रभारी के रूप में चंद्रशेखर दुबे को दायित्व दिया गया है जिनके नेतृत्व में पूरी टोली के साथ बैठकर संपूर्ण योजना बनाई जाएगी|
*हितग्राही सम्मेलन हुआ आयोजित-*
विधायक प्रवास कार्यक्रम के दौरान चतुर्थ दिवस के दिन स्थानीय घटेरा बाली धर्मशाला में दिनभर चली अनेक बैठकों व कार्यक्रमों में दोपहर के समय एक हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पधारे हितग्रहियों से मंचासीन अतिथियों से खूब चर्चा की व जन हितैसी योजनाओं के बिषय में जाना कि कैसे लाभ प्राप्त हो रहा अनेक हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए आगामी विधानसभा में भाजपा सरकार बनाने के लिये संकल्प लिया| शाम के समय यूपी से पधारे विधायक श्री प्रजापति नगर मंडल में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंचकर भेंट की व शाम के समय केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण व ओवर ब्रिज का भृमण किया| भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा विधायक प्रवास का यह आयोजन आगामी 27 अगस्त तक चलेगा जिसमें अभी विभिन्न आयोजन होने बाकी हैं|

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स