*राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौर ने 1 करोड़ 75 लाख के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन*
अनोखे लाल द्विवेदी
वैदिक एक्सप्रेस,भोपाल
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने वार्ड क्रं 72 में 1 करोड़ 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
लीलाधर कॉलोनी नाला निर्माण से लगभग 5 हजार लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे एवं 10 हजार लोग अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे। पुलिस चौकी भानपुर से रवि शंकर कॉलेज पुलिया तक नाले का निर्माण किया जाएगा एवं उक्त पानी अब बड़ा पातरा नाले में जाकर मिलेगा।
वार्ड क्रं 73 में 50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नाला निर्माण कार्य लम्बाई 125 मीटर का भूमिपूजन भी किया। वार्ड क्रं 73 शिव नगर में बीएसएनएल स्टोर के पास से डायवर्ट किए गए नाले का पानी सीधा इस नाले में आता है जिससे थोड़े बारिश में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। नाला के निर्माण से लगभग 10 हजार लोग लाभांवित होंगे एवं 15 हजार लोग अप्रत्यक्ष रूप से लाभांवित होंगे।