*नगर की 11 बस्तियों तक पहुंचे अयोध्या से आये पूजित अक्षत*
22 जनबरी को घर घर दीप जलायें, पास के मंदिर में देखें प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण
*गंज बासौदा!* आगामी 22 जनबरी को अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आह्वान पर विश्व हिन्दू परिषद ने इसकी व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी है। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता देश भर में ग्राम ग्राम, मोहल्ला मोहल्ला तक हिंदू परिवारों में जाकर हिंदू समाज को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ने का आह्वान करेंगे। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा अयोध्या से पूजित अक्षत देशभर में भेजे गए हैं इसी क्रम में गंज बासौदा नगर की 11 बस्तियों के प्रतिनिधियों को शुक्रवार को महावीर धर्मशाला में बैठक आयोजित कर अक्षत सौंपे गये। दोपहर 1 बजे आरंभ हुयी बैठक में सर्वप्रथम जिला संघचालक विनोद भाई शाह, अभियान के विभाग सह संयोजक विक्रम रघुवंशी, विहिप जिलाध्यक्ष संदीप नेमा, नगर संयोजक रामकृष्ण राजपूत एवं सह संयोजक दिनेश विश्वकर्मा ने पंडित नितिन भाटे के आचार्यत्व में भगवान राम के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर अक्षत पूजन किया तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुये विभाग सह संयोजक विक्रम रघुवंशी ने कहा कि हमें अपने अपने क्षेत्र के हर हिंदू परिवारों तक 1 जनबरी से 15 जनबरी के मध्य जाना है और उन्हें 22 जनबरी को अपने पास के मंदिर में एकत्रित होकर भजन कीर्तन करने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने, घर में रंगोली बनाने तथा रात्रि में दीप मालिका जलाकर आतिशबाजी करने का आह्वान करना है। यह महोत्सव सबका उत्सव बने एसा प्रयास करना है। तत्पश्चात सभी 11 बस्तियों की समिति की घोषणा की गयी एवं बस्तिस: बैठकर आगामी रूपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर विहिप प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव, प्रांत टोली सदस्य डॉ सी एस शर्मा, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख नितिन सक्सेना, अभियान के जिला संयोजक अभिषेक शर्मा गुरूजी, सह संयोजक रीतेश रघुवंशी, विहिप जिला उपाध्यक्ष द्वय मुकेश सेन, रंजीता सिंह, विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक विबेक विश्वकर्मा,जिला संयोजक शुभेंद्र सिंह राजपूत, अभियान के नगर सह संयोजक भजन प्रजापति एवं संजय सिलावट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह पंकज कुशवाह, संस्कृत भारती के संयोजक सौरभ खटीक, केशव हाड़ा, दिलीप देसाई,गजेंद्र राजपूत,लालचंद्र कुशवाह, झगडू महाराज, मोनू कुर्मी,आकाश यादव,अंकित विश्वकर्मा, रानू मालवीय, रामराज झा,लाला खटीक,रितिक नामदेव,कपिल रघुवंशी,सहित अनेक उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सत्यम दुवे बावली ने प्रेस नोट जारी कर दी है।