*विजय दशमी पर्व पर शस्त्र पूजन के साथ हुए अनेक आयोजन*
*********
*आरएसएस ने नगर की मुख्य मार्गों से निकाला पथ संचलन*
*************
गंजबासौदा- विजय दशमी पर्व नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया| यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक माना जाता है| शहर में विजय दशमी पर्व पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा शहर के नवीन बस स्टैंड स्थित मेला ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया व असत्य के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया| विजय दशमी पर्व पर नौ दिन शक्ति के उपासना के उपरांत दुर्गा मूर्ति का विसर्जन वेतवा घाट पर किया गया इस अवसर पर माँ भवानी के भक्तों ने नम आँखों से माता रानी की बिदाई की है| दुर्गा पंडालों में व मन्दिरों में जगह जगह कन्या पूजन व कन्या भोजन का आयोजन किया गया| विजय दशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ ने नगर के मुख्य मार्गो पर पथ संचलन निकाला जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा के स्वागत किया गया|पथ संचलन के लिये संघ के स्वम् सेवक शहर के राजेन्द्र नगर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में प्रातः 9 बजे एकत्रित हुए जिसमें मुख्य अतिथि सेवा भारती के जिला अध्यक्ष राजेश माथुर , विभाग संघचालक सुरेश देव, नगर संघचालक राजेंद्र चौरसिया एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत सह कार्यवाह हेमंत जी सेठिया रहे।अतिथियों ने शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजेंद्र नगर शासकीय विद्यालय से संचलन प्रारंभ हुआ, मार्गों में मातृशक्ति व नागरिकों ने फूलों से स्वागत किया, नगर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड, त्योंदा रोड, मील रोड ,बरेठ रोड होते हुए तिरंगा वायपास स्थित रघुवर गार्डन में सम्पन्न हुआ, संचलन में हजारों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
विजय दशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ ने नगर के मुख्य मार्गो पर पथ संचलन निकाला जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा के स्वागत किया गया|पथ संचलन के लिये संघ के स्वम् सेवक शहर के राजेन्द्र नगर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में प्रातः 9 बजे एकत्रित हुए जिसमें मुख्य अतिथि सेवा भारती के जिला अध्यक्ष राजेश माथुर , विभाग संघचालक सुरेश देव, नगर संघचालक राजेंद्र चौरसिया एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत सह कार्यवाह हेमंत जी सेठिया रहे।अतिथियों ने शस्त्र पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजेंद्र नगर शासकीय विद्यालय से संचलन प्रारंभ हुआ, मार्गों में मातृशक्ति व नागरिकों ने फूलों से स्वागत किया, नगर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड, त्योंदा रोड, मील रोड ,बरेठ रोड होते हुए तिरंगा वायपास स्थित रघुवर गार्डन में सम्पन्न हुआ, संचलन में हजारों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।