गंजबासौदा
पैसों से भरा थैला चोरी करने वाले आरोपी को देहात थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विदिशा दीपक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी गंजबासौदा मनोज मिश्रा के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत रैकी कर पैसों से भरा बैग चोरी करने के संबंध में आरोपीयों की धरपकड़ हेतु एक विशेष टीम बानाई गई जिसमें दिनांक 02/03/2023 को फरिय़ादी कैलाश लोधी पिता गोवर्धन सिहं लोधी निवासी घुरावली थाना कुरवाई द्वारा थाने पर रिपोर्ट की थी कि मण्डी से गल्ला बैंचकर पैसे लेकर अपने गांव जा रहा था ग्राम उदयपुर में पैसे का थैला ट्रेक्टर ड्राईवर की सीट के पीछे टांगकर सामान लेने चला गया था सामान लेकर वापिस आया तो देखा कि मेरा पैसो का थैला जिसमें 1 लाख 20 हजार रुपये रखे थे जो थैला नहीं मिला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे पैसों का थैला चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था उक्त अपराध में चोर कि। धर पकड़ हेतु टीम बनाई गई जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए आज दिनांक 26/09/2023 को आरोपी नाथूलाल पिता विजय सिहं सांसी निवासी ग्राम कड़िया सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ म.प्र. को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 70 हजार रुपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त एक हीरो मोटर साईकिल क्र. एमपी 39 एमडब्लू 1253 कीमती करीब 80,000/- रुपये की कुल 1 लाख 80 हजार रुपये जप्त किया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जैल भेजा गया है ।
उक्त चोर की गिरफ्तारी मुख्य भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक हरिकिशन लोहिया, शिवप्रसाद विश्वकर्मा शिशुपाल दांगी, सचिन जाट अमनदीप जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट विदिशा